Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड आने की आशंका, 4.90 मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains) हो रही है. इस बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जल-जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने समुद्र में हाई टाइड आने को लेकर आशंका जाहिर की है

मुंबई में भारी बारिश (Photo Credits ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains) शुरू है. इस बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जल-जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. जिसके चलते बारिश का पानी मुंबई की सड़कों पर जमा होने के साथ ही निचेल इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुसना शुरू कर दिया है. इस बारिश को लेकर ही मौसम विभाग (IMD) की तरह आशंका जाहिर की गई है कि समुद्र में दोपहर बाद हाई टाइड आ सकता है. इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि शनिवार को समुद्र में दोपहर 1:44 बजे समुद्र में हाई टाइड आ सकता है. इस दौरान समुद्र में करीब 4.90 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती है. मौसम विभाग की तरफ से जारी इस अलर्ट के बाद बीएमसी की तरफ से लोगों को आगाह किया गया है कि लोग समुद्र के किनारे जाने से बचे. यदि वे किसी तरफ से कही फंस भी जाते हैं तो वे मदद के लिए तट पर मौजूद लाइफ गार्ड्स की मदद लें या 1916 या 101 पर संपर्क करें. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश से सड़कें पानी-पानी, जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में 2 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट

इस भारी बारिश को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से भी ट्वीट करके लोगों को आगाह किया गया है. मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मुंबई में अगले 4 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. यही वे किसी भी मुसीबत में फंस जाते हैं तो वे मुंबई पुलिस के 100 नंबर पर मदद के लिए फोन करे.

बात दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की गई थी. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि अगले दो दिन शनिवार और रविवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है. इन दो लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद से ही मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू है.

Share Now

\