Mumbai Rains: आफत की बारिश से फिर डूबी मुंबई, कई इलाकों में भरा पानी, लोकल सेवा ठप

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मंगलवार देर रात तक हुई तेज बारिश (Rainfall) की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भरी बारिश के कारण सड़क और रेल की पटरियां पानी में डूब गईं. वहीं चर्चगेट-अंधेरी के बीच भारी बारिश और जल जमाव (Water Logging) के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है. जबकि अंधेरी और विरार के बीच उपनगरीय स्थानीय सेवाएं सामान्य तौर पर जारी हैं. भारी बारिश के चलते किंग सर्कल एरिया में भारी जलभराव हुआ. इस दौरन पानी में फंसी एक बस से यात्री उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी के बीच से जाते हुए भी नजर आए.

मुंबई में तेज बारिश के बाद का नजारा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मंगलवार देर रात तक हुई तेज बारिश (Rainfall) की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भरी बारिश के कारण सड़क और रेल की पटरियां पानी में डूब गईं. वहीं चर्चगेट-अंधेरी के बीच भारी बारिश और जल जमाव (Water Logging) के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है. जबकि अंधेरी और विरार के बीच उपनगरीय स्थानीय सेवाएं सामान्य तौर पर जारी हैं. भारी बारिश के चलते किंग सर्कल एरिया में भारी जलभराव हुआ. इस दौरन पानी में फंसी एक बस से यात्री उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी के बीच से जाते हुए भी नजर आए.

बता दें कि मुंबई के परेल, दादर, सायन, अंधेरी, मलाड , बोरीवली, कुर्ला, घाटकोपर , मुलुंड, कुर्ला इन सभी जगहों पर बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है. जिन इलाकों में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा गया उसमें हिंदमाता, चेंबूर, परेल का नाम शामिल है. फिलहाल बारिश अब रुक रुक के हो रही है. लेकिन लोगों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है.

बारिश के बाद की मुंबई:-

पानी में डूबी सड़कें:- 

BMC ने किया सतर्क:- 

वहीं, मुंबई में तेज बारिश को लेकर बीएमसी (BMC) ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क किया है. बीएमसी ने कहा कि जरूरत रहे तो अपने घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग ने आगामी समय में तेज बारिश का अनुमान जताया है. जरूरत हो तभी अपने घरों से निकलें. इस दौरान दफ्तर बंद रहेंगे लेकिन जरुर सेवा शुरू रहेगी. फिलहाल आफत की इस बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

Share Now

\