तकनीकी कारणों की वजह से मुंबई में बंद हुए प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन
सबका चाहिता एफएम रेडियो किसी तकनीकी कारण की वजह से काम नहीं कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्क का संचार करने वाले ट्रांसमिशन में खराबी की वजह से एफएम रेडियो बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही एफएम रेडियो ठीक से नहीं चल रहा.
मुंबई: सबका चाहिता एफएम रेडियो (FM Radio) किसी तकनीकी कारण की वजह से काम नहीं कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्क का संचार करने वाले ट्रांसमिशन में खराबी की वजह से एफएम रेडियो बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही एफएम रेडियो ठीक से नहीं चल रहा.
गौरतलब हो कि हजारों मुंबईकरों के लिए एफएम रेडियो स्ट्रेस बस्टर का काम करता है. शहर में सफर करने के दौरान लोग इसे सुनते है. कई लोग तनाव मुक्त होने के लिए एफएम रेडियो का सहारा लेते है. मुंबई में मुख्यतः रेडियो मिर्ची (98.3 Radio Mirchi), रेडियो सिटी (91.1 Radio City) और रेड एफएम (93.5 Red FM) सुने जाते है.
प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सरकारी रेडियो स्टेशन आकाशवाणी- 100.1, 102.8 और 107.1 सही से काम कर रहे हैं.
संबंधित खबरें
जुपिटर मून से मिला रहस्यमयी FM रेडियो सिग्नल, NASA के जूनो अंतरिक्ष यान ने किया रिकॉर्ड
Bihar Road Accident: शादी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल
Maharashtra: सीएम पद पर फाइनल मुहर! अमित शाह की देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ बैठक
सर्दियों में कई सारी बीमारियों से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें अलसी के बीज
\