मुंबई: कपड़े के कारखाने में लगी आग, 4 की मौत
कांदिवली (Kandiwali) झोपड़पट्टी इलाके के एक कपड़ा कारखाने में लगी आग से मारे गए चार लोगों के शव सोमवार तड़के बरामद कर लिए गए.....
मुंबई: कांदिवली (Kandiwali) झोपड़पट्टी इलाके के एक कपड़ा कारखाने (Textile Factory) में लगी आग से मारे गए चार लोगों के शव सोमवार तड़के बरामद कर लिए गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) के आपदा नियंत्रण अधिकारियों के अनुसार, आग तड़के 3.20 बजे लगी जो तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई और कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आधी रात के आसपास ही आग को नियंत्रण में ले लिया गया था.
मुंबई की दमकल और अन्य बचाव दलों ने सोमवार को मलबे से जले हुए चार शवों को बरामद किया.
कुछ लोगों के परिधान विनिर्माण इकाई के भूमितल में फंसने की आशंका थी लेकिन बचाव दल समय पर उन तक नहीं पहुंच सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान आग की चपेट में दामू नगर स्लम में घरों में रखे सिलेंडर भी आ गए.
मृतकों की पहचान राजू आर. विश्वकर्मा (Raju R. Vishwakarma) (30), राजेश सी. विश्वकर्मा (Rajesh C. Vishwakarma) (36), भावेश पी. पारेख (Bhavesh P. Parekh) (51) और सुदामा एल. सिंह (Sudama L. Singh) (36) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि मलबे के नीचे और शवों के होने की आशंका में तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: मुंबई के गोरेगांव में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 की मौत, 8 घायल
बेघर हुए सैकड़ों परिवारों को पास के एक बगीचे में रखा गया और उन्हें बीएमसी और कुछ अन्य एनजीओ की मदद से मूलभूत सुविधाएं और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.