Mumbai: ठाणे में मोडेला कॉलोनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
मोडेला कॉलोनी में लगी आग (Photo: ANI)

मुंबई: ठाणे स्थित मोडेला कॉलोनी में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. मोडेला कॉलोनी ठाणे पश्चिम में मुलुंड चेक नाका के पास है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर में विस्तृत जानकारी के लिए अपडेट का इंतजार है.

इससे पहले मंगलवार को नवी मुंबई के तलोजा औद्योगिक इलाके में चार फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दिन में 11 बजकर 50 मिनट के आसपास लगी. आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे कोई हताहत नहीं हुआ.

आग बुझाने के प्रयास जारी:

इससे पहले रविवार (7 फरवरी) लोअर परेल (Lower Parel) में मौजूद निर्माणाधीन इमारत (Under-Construction Building) में आग लग गई थी. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ.