Fire Breaks Out in Mumbai: मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग लेवल -3 की आग घोषित, दमकल की 9 गाड़ियां और 7 जंबो टैंकर मौके पर मौजूद

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना महामारी से परेशान हैं. इस बीच आग लगने की खबर हफ्ते दो हफ्ते में आ जा रही हैं. आग लगने की खबर मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके से थी. जहां पर रविवार को इस्माइल नाम की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. जिस आग को बुझाने के लिए लिए दमकल विभाग की तरफ से कवायद जारी है. ताजा जानकारी दमकल विभाग की तरफ से जो हैं. उसके अनुसार फिलहाल मौके पर 9 दमकल की गाडिया और 7 जम्बो टैंकर्स मौके पर मौजूद हैं.

मस्जिद बंदर इलाके में लगी आग (Photo Credits ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai)  कोरोना महामारी से परेशान हैं. इस बीच आग लगने की खबरें भी शहर में मिल रही हैं. आग लगने की खबर मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके से है. यहां पर रविवार को इस्माइल (Ismail) नाम की एक बिल्डिंग (Building)  के पहले मंजिल पर आग लग गई हैं. जिस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की तरह से कवायद जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल मौके पर 9 दमकल की गाड़ियां  और 7 जम्बो टैंकर्स मौके पर मौजूद हैं.

दमकल विभाग की तरफ से इस आग को 3 नंबर यानी बड़ी आग घोषित हुई है. लेकिन राहत  की बात है कि किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है भीड़-भाड़ वाला इलाका होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आ रही हैं. यह भी पढ़े: Fire Breaks Out in Exchange Building: मुंबई के एक्सचेंज ब‍िल्ड‍िंग में लगी आग, यहीं है NCB का ऑफिस

बात दें कि यह  यह मस्जिद बंदर के कटलरी बाजार इलाके के  जुम्मा मस्जिद के पास है. जहां पर यह आग लगी हैं.  बताया जा रहा है कि एजी लगने के बाद बिल्डिंग में अफरा -तफरी का माहौल पैदा हो गई. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. इस बीच लोगों ने दमकल को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग घटना स्थल पहुंच लोगों को बिल्डिंग से निकालने के साथ ही आग बुझाने के काम में लगा हुआ है. फिलाहल आग कैसे लगी है अभी अक वजहों का पता नहीं चल पाया है.

 

Share Now

\