PMC केस: बैंक के कर्मचारियों ने HDIL बिल्डर के घर के बाहर दिया धरना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को पत्र लिखकर एचडीआईएल (HDIL) और पीएमसी बैंक (PMC) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि साल 2018 के मिड में विभिन्न भुगतान को लेकर HDIL डिफॉल्ट होना शुरू हो गया था.

कर्मचारीयों ने किया धरना ( फोटो क्रेडिट- ANI )

त्योहारी सीजन से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र कॉपरेटिव (PMC) बैंक लि. पर नियमित कारोबारी लेन-देन करने पर छह महीने की रोक लगा दी है. इसके तहत जमाकर्ताओं के लिए सिर्फ 1,000 रुपये निकासी की सीमा तय की गई है. वहीं कई खाताधारकों ने बैंक के अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में सामूहिक शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा कई बैंक के कर्मचारीयों ने HDIL के मालिक के घर पहुंचकर धरना दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों का 11500 करोड़ रुपया जमा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पीएमसी बैंक के चेयरमैन और उसके सभी निदेशकों सहित कम से कम 14 लोगों ने खाताधारकों के धन का गबन किया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को पत्र लिखकर एचडीआईएल (HDIL) और पीएमसी बैंक (PMC) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि साल 2018 के मिड में विभिन्न भुगतान को लेकर HDIL डिफॉल्ट होना शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ें:- PMC Bank पर रिजर्व बैंक ने लगाया 6 महीनों का प्रतिबंध, खाताधारकों पर भी पड़ेगा असर- एक बार में निकाल पाएंगे महज 1 हजार रुपए.

खाताधारकों ने अपनी शिकायत में इस बारे में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. खाताधारकों ने कहा है कि शिकायत में जिन लोगों का नाम है, उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए जिससे वे देश छोड़कर नहीं जा सकें. इसके अलावा खाताधारको ने बैंक के चेयरमैन और निदेशकों से ग्राहकों के धन के गबन पर स्पष्टीकरण देने को भी कहा है. पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं है, जिनमें महाराष्ट्र में 103, दिल्ली में छह, कर्नाटक में 15, गोवा में छह, गुजरात में पांच और मध्य प्रदेश में दो शाखाएं हैं.

Share Now

\