डिप्टी इनकम टैक्स कमिश्नर पर नाबालिग ने लगाया बलात्कार का आरोप, पत्नी भी रहती थी अलग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया गया. कमिश्नर के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. आरोपी आईआरएस अधिकारी गामदेवी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहता था. कथित घटना फरवरी 2017 में हुई थी. जिसके बाद  पिछले महीने 17 साल की इस बलात्कार पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई थी. जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

FIR के बाद पीड़ित लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया. जांच में अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का आना अभी बाकि है. पीड़ित लड़की के स्टेटमेंट को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत रजिस्टर किया गया है. पुलिस ने पोस्को अधिनियम की धारा 8 (यौन उत्पीड़न की सजा) और धारा 12 (यौन उत्पीड़न की सजा) के तहत अधिकारी को हिरासत में लिया है, जिसमें जेल में तीन साल की अधिकतम सजा निर्धारित की गई है. यह भी पढ़ें- अब दाऊद की खैर नहीं, भगोड़े अपराधी को ढूंढने में अमेरिका करेगा मोदी सरकार की मदद

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पत्नी से तलाक के बाद कथित आरोपी कमिश्नर अलग रहता है, कमिश्नर की शादी साल 2013 में हुई थी और उसे डेढ़ साल का बच्चा भी है.