मुंबई: अंधेरी ईस्ट इलाके में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees' State Insurance) अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 47 अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इनमें अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. यह आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में अफरा- तफरी के साथ चीख पुकार मचने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. फिलहाल जो जानकारी मिल पाई है मौके वारदात पर अभी भी दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौजूद है.
ऐसा कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की 10 गाड़ियां, 15 वाटर टैंकर और अन्य विशेष उपकरण मौके पर पहुंचे और तीसरी व चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया. यह भी पढ़े:मुंबई के गोरेगांव इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां
सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 10 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक को मृत लाया गया था. होली स्पिरिट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में 15-15 लोगों को भर्ती कराया गया है, वहीं सात को इलाज के लिए ट्रॉमा अस्पताल और कूपर अस्पताल में भेजा गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालें की संख्या बढ़ सकती है.