मुंबई: सायन अस्पताल में शवों के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल होने पर बीएमसी ने दिए जांच के आदेश
सायन अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ रखे गए हैं मृतकों के शव (Photo Credits: twitter)

मुंबई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. दूसरी तरफ मुंबई के सायन अस्पताल (Sion Hospital) से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ जिसनें कई सारे सवाल खड़े किये हैं. इस वीडियो में कथित तौर पर इलाज करा रहे कोरोना मरीजों के साथ मृतकों के शव को दिखाया गया है. इस पुरे मामले पर अब बीएमसी ने जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद बीएमसी की काफी आलोचना हो रही है. हर तरफ से बीएमसी को किरकिरी झेलनी पड़ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएमसी ने इस मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार 758 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 651 लोगों की जान चली गई है. जबकि 3 हजार 94 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. यह भी पढ़े-मुंबई: सायन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के साथ रखे गए हैं मृतकों के शव, वीडियो सामने आने के बाद बीएमसी ने दिए जांच के आदेश

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में अस्पताल के वॉर्ड में कई मरीज बेड पर सोते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इन लोगों के पास काले प्लास्टिक के बैगों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की लाश भी वॉर्ड के बेडों पर रखी दिखाई पड़ रही है. इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने उद्धव सरकार को निशाने पर लिया हुआ है.