Mumbai Auto Driver's Beating Passenger: मुंबई के मानखुर्द इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यहां एक यात्री के साथ विवाद होने पर ऑटो रिक्शावाले उसे सरेआम पीट रहे है. हैरान कर देने वाली बात है कि उसे कोई बचाने के लिए भी आगे नहीं आ रहा है और रिक्शावाले उसे पीट रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा और सूना जा सकता है कि उसे भला बुरा कहते हुए पीट रहे हैं.
इस वीडियो को गोवंडी सिटिजन फॉर्म वेल फेयर के सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट में बताया गया कि यह वीडियो मानखुर्द रेलवे स्टेशन का है. जहां ऑटोस्टैंड पर यात्री के साथ विवाद होने पर यात्री को अकेला पाकर कुछ ऑटो वाले उसे पीटने लगे. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि इसकी सूचना मुख्य कंट्रोल रूम को दे दी गई. यह भी पढ़े: Chain Snatching in Thane: मुंबई से सटे ठाणे में घोड़बंदर रोड पर बाइक सवार ने चलती ऑटो रिक्शा से उड़ाएं चेन, देखें वीडियो
है.
मानखुर्द में ऑटो वालों ने यात्री को पीटा:
🧵 Serious Content! Warning ⚠️ Alert
Mankhurd Railway Station; Auto Stand Conflicts arise on road
Attn : @MTPHereToHelp @MumbaiPolice
❗ @ANI @PTI_News @DGPMaharashtra @RPFCR @RailMinIndia @EasternRailway pic.twitter.com/S7FFaICnaH
— Govandi Citizens Welfare Forum (@GovandiCell) August 10, 2024
हालांकि विवाद की असली वजह क्या थी. इसके बारे में अभी तक पट नहीं चल पाया है. लेकिन मुंबई में इस तरह से यात्रियों के साथ ऑटो वालों द्वारा दादा गिरी का यह पहली घटना नहीं है. अक्सर इस तरह के मामले सुनने को मिलते रहते हैं.