Mumbai AC Local Fare: मुंबईकरों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेट्रों की तरह होगा AC लोकल ट्रेन का किराया, 80 रुपये में होगी 65 km तक का सफर

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर काबू में आने के बाद अब जल्द ही मुंबईकरों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ लोकल ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने की तैयारी में है. इसके तहत एसी लोकल ट्रेनों के किराये में बड़ी कटौती की उम्मीद की जा रही है.

लोकल ट्रेन (Photo Credits: PTI)

Mumbai AC Local Train: कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर काबू में आने के बाद अब जल्द ही मुंबईकरों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ लोकल ट्रेनों (Mumbai Local) के यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने की तैयारी में है. इसके तहत एसी लोकल ट्रेनों के किराये में बड़ी कटौती की उम्मीद की जा रही है. मुंबई के ट्रांस हार्बर सेक्शन पर बहाल होगी एसी लोकल ट्रेन सेवा

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एसी लोकल ट्रेन का सफर सस्ता होने वाला है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भी भेजा है. रेलवे बोर्ड ने एसी लोकल की एकल यात्रा के किराये को कम कर मुंबई में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के किराए के आधार पर तय करने की सिफारिश की है. हालांकि एसी लोकल ट्रेन के पास में कोई बदलाव करने का सुझाव नहीं दिया गया है.

रेलवे बोर्ड के इस प्रस्ताव को अगर हरी झंडी मिलती है तो आने वाले समय में मुंबईकरों के लिए एसी लोकल से सफर बेहद सस्ता साबित होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एसी लोकल के नए किराये को 10 रुपये से लेकर 80 रुपये तक करने के लिए कहा गया है. जो अभी 65 रुपये से लेकर 220 रुपये तक है.

इतना कम हो सकता है AC लोकल ट्रेन का किराया-

रेलवे बोर्ड का मानना है कि किराये को कम करने के बाद पीक और नॉन पीक आवर्स में एसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. खबर है कि एसी लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए मुंबई रेलवे विकास निगम (Mumbai Railway Development Corporation) जल्द ही 238 एसी ट्रेनों के लिए टेंडर निकालेगा.

Share Now

\