मुंबई: PMC बैंक के खाताधारक संजय गुलाटी की मौत, सोमवार को किला कोर्ट के बाहर किया था प्रदर्शन, अकाउंट में जमा थे 90 लाख

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में हुए घोटाले के बाद ग्राहक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल मुंबई में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से RBI ने खाता धारकों को हज़ार रुपये से ज़्यादा देने रोक लगा दी थी. जिसके बाद अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है. पीएमसी बैंक के एक खाताधारक संजय गुलाटी की मौत हो गई. संजय गुलाटी ने सोमवार को किला कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था.

पीएमसी खाता धारक संजय गुलाटी का निधन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में हुए घोटाले के बाद ग्राहक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल मुंबई में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से RBI ने खाता धारकों को हज़ार रुपये से ज़्यादा देने रोक लगा दी थी. जिसके बाद अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है. पीएमसी बैंक के एक खाताधारक संजय गुलाटी की मौत हो गई. संजय गुलाटी ने सोमवार को किला कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था. वहां जब लौटे तो तकरीबन 3 बजे के करीब उनकी तबियत बिगड़ गई. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पश्चिमी उपनगर के ओशिवारा इलाके में रहने वाले संजय गुलाटी के पीएमसी बैंक में करीब 90 लाख  जमा है.

गुलाटी के घर पर उनकी पत्‍नी के अलावा दो छोटे बच्‍चे हैं.  उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई. वे 51 साल के थे.

संजय गुलाटी जेट एयरवेज में काम करते थे. कुछ दिनों पहले  उनकी नौकरी भी चली गई थी. खबरों के मुताबिक उन्हें थाइराइड की बीमारी थी.

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक होल्डरों से मुलाकात की है. उन्होंने पूरा आश्वासन भी दिया है. सैकड़ों की संख्या में जमाकर्ता इस मामले को " सफेदपोश अपराध  ठहराते हुए अदालत के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपना पैसे जल्द से जल्द वापस दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं.

Share Now

\