Reliance Becomes Second Biggest Energy Company in World: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस को लेकर बड़ी खबर, विश्व की नंबर 2 एनर्जी कंपनी बनी
Reliance Becomes Second Biggest Energy Company in World: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्सन मोबिल कॉरपोरेशन को पछाड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज सऊदी अरामको के बाद दुनिया की सबसे बड़ी उर्जा कंपनी बन गई है क्योंकि इस कंपनी ने भारत के मजबूत डिजिटल और रिटेल चैनल के चलते कई निवेशकों को आकर्षित किया.
Reliance Becomes Second Biggest Energy Company in World: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्सन मोबिल कॉरपोरेशन को पछाड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज सऊदी अरामको के बाद दुनिया की सबसे बड़ी उर्जा कंपनी बन गई है क्योंकि इस कंपनी ने भारत के मजबूत डिजिटल और रिटेल चैनल के चलते कई निवेशकों को आकर्षित किया.
बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जो कि सबसे बड़ी रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन करती है उसने शुक्रवार को मुंबई में 4.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ $8 बिलियन में अपना बाजार मूल्य 189 बिलियन डॉलर कर लिया, जबकि एक्सॉन मोबिल कंपनी का लगभग 1 बिलियन डॉलर हो गया है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार एक्सॉन के शेयरों में 39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. जबकि रिलायंस के शेयरों में इस साल 43 फीसदी की तेजी सामने आई है. अरामको $1.76 ट्रिलियन के बाजार पूंजीकरण के साथ विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है. यह भी पढ़ें-RIL AGM 2020: रिलायंस जियों में गूगल करेगी 33,737 करोड़ रुपये का निवेश, मुकेश अंबानी ने किया JIO 5G का ऐलान
ज्ञात हो कि हाल ही के दिनों में मुकेश अंबानी की कंपनी अन्य कंपनियों के साथ डील और निवेश को लेकर चर्चा में रही है. रिलायंस के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म में Google से लेकर फेसबुक तक ने निवेश किया हुआ है.