Bhopal Shocker: केरोसिन से लकवा हो जायेगा ठीक! गलत सलाह पर बेटे ने मां को दिया पिला, हालत बिगड़ने पर मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. लोगों की गलत सलाह पर एक बेटे ने अपनी लकवाग्रस्त मां को केरोसिन तेल पिला दिया. केरोसिन पीने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के करीब एक हफ्ते बाद महिला की मौत हो गई

Bhopal Shocker: केरोसिन से लकवा हो जायेगा ठीक! गलत सलाह पर बेटे ने मां को दिया पिला, हालत बिगड़ने पर मौत
Representational Image | PTI

Bhopal Shocker: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. लोगों की गलत सलाह पर  एक बेटे ने अपनी लकवाग्रस्त मां को केरोसिन तेल पिला दिया.  केरोसिन पीने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के करीब एक हफ्ते बाद महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम मंगला बामनेरे था.

मृतक महिला का नाम मंगला बामनेरे

भोपाल के कमला नगर पुलिस के अनुसार, मृतक महिला मंगला बामनेरे (48) थीं. उनके बेटे उमेश बामनेरे ने अपनी मां का लकवा ठीक करने के लिए केरोसिन पिला दिया। पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा होने पर उमेश के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। जब महिला की हालत बिगड़ी, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, मामले में जांच जारी है.

मामले में जांच अधिकारी का बयान

मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल कमलेश यादव ने बताया कि मंगला बामनेरे गंगा नगर स्लम इलाके में रहती थीं और एक गृहिणी थीं. उसका बेटा उमेश बामनेरे एक स्क्रैप डीलर है. 28 जनवरी को मंगला को लकवा का अटैक आया. जिसके बाद उसके उसके बेटे ने मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उमेश ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि किसी ने उसे सलाह दी थी कि अगर वह अपनी मां को केरोसिन पिलाए, तो वह ठीक हो जाएंगी. इसी सलाह पर वह अपनी मां को केरोसिन पिला दिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इलाज के करीब एक हफ्ते बाद महिला की मृत्यु हो गई।

मौत से पहले महिला ने भी बताया कि बेटे ने केरोसिन पिलाया

जानकारी के अनुसार, महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, जिसमें उसने बताया कि उसके बेटे ने उसे केरोसिन पिलाया था, जबकि वह केरोसिन पीना नहीं चाहती थी.

 

 

Share Now

संबंधित खबरें

Gorakhpur: खुले नाले में गिरने से 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, ये Video झकझोर कर रख देगा

Jaya Bachchan Angry Video: जया बच्चन ने फैन को मारा 'धक्का', फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने बताया निंदनीय

ब्रोकोली सैंडविच खाने के बाद म्यूजिशियन की मौत, इटली में Botulism का कहर

'पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला

\