MP Urban Bodies Polling: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय में 73 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में शांति पूर्वक मतदान हो गया, मतदान का कुल प्रतिशत 73 रहा. सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली में 89 फीसदी और सबसे कम बैतूल की नगरपालिका परिषद सारणी में 50 में हुआ.

MP Urban Bodies Polling: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय में 73 फीसदी मतदान
वोटिंग (Photo: ANI)

भोपाल, 28 सितंबर : मध्य प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में शांति पूर्वक मतदान हो गया, मतदान का कुल प्रतिशत 73 रहा. सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली में 89 फीसदी और सबसे कम बैतूल की नगरपालिका परिषद सारणी में 50 में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में कुल 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 74.20 प्रतिशत पुरूष और 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 57.90 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना 30 सितम्बर को सुबह नौ बजे से होगी.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. सिंह ने जानकारी दी है कि सागर जिले की नगर परिषद करार्पुर में 82 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद खुरई में 80.4, गढ़ाकोटा में 67, सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85, बरगवाँ में 82, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार में 77, जयसिंह नगर में 77, नगरपालिका परिषद शहडोल में 69, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई) में 63, नगरपालिका परिषद कोतमा में 70, बिजुरी में 66 फीसदी मतदान हुआ. यह भी पढ़ें : पीएफआई पर बैन के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, कांग्रेस पर लगाया बढ़ावा देने का आरोप

इसी तरह उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली में 77, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी में 69, शहपुरा में 80, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85, बिछिया में 76, निवास में 78, नगरपालिका परिषद मण्डला में 73, नैनपुर में 81, बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड में 75, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली में 89, हर्रई में 86, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना में 76, सौंसर में 79, दमुआ में 68, जुन्नारदेव में 78 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.

इसके अलावा बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86, आठनेर में 75, नगरपालिका परिषद सारणी में 50, रायसेन की नगर परिषद देवरी में 84, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा में 73, पुनासा में 78, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर में 66, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर में 84, महेश्वर में 79, भीकनगाँव में 72, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75, जोबट में 75, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में 67, झाबुआ की नगर परिषद थांदला में 75, पेटलावद में 78, रानापुर में 76, नगरपालिका परिषद झाबुआ में 61 और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ.


संबंधित खबरें

बुंदेलखंड को मिलने वाली है एक और सौगात, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

Beer Bottle & Cake In Classroom: एमपी के सरकारी कॉलेज के क्लासरूम में हाथ में बियर लिए छात्रों का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश

अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP अपने दम पर बना लेगी सरकार, सर्वे में कांग्रेस बुरी पिछड़ी

Jabalpur Road Accident: जबलपुर में सड़क दुर्घटना में सात कुंभ यात्रियों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

\