मध्य प्रदेश: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर किया जाता था सौदा फिक्स
प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस ने छापा मारकर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपी शाहपुर में एक किराये का घर लेकर इस गोरखधंधे को पिछले कुछ दिनों से चला रहे थे. इस इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है. पुलिस को इसके बारे में गुप्ता सूचना मिली थी.

जिसके आधार पर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने वाले स्थान पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इन तीनों लोगों के खिलाफ पिटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाके के एसपी राहुल लोधा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला आरोपी मुंबई से है जिसकी उम्र 22 साल है. वही दो आरोपी भोपाल के ही रहने वाले है. जिसमे एक का नाम दिलीप गोयल उर्फ़ गोल्डी दूसरे आरोपी का नाम अर्जुन पाल है.

पुलिस के मुताबिक़ रैकेट का मुख्य आरोपी दिलीप गोयल है जो उत्तर प्रदेश और बिहार, दिल्ली, मुंबई से लड़कियों को मंगवाता था. जिसके बाद कस्टमर को वॉट्सऐप पर लड़कियों का फोटो भेजकर डील फिस्क की जाती थी. तीसरा आरोपी अर्जुन मध्य प्रदेश में दलाल के तौर पर काम करता था. कस्टमर को लाने का काम यही ज्यादा करता था. जिसके बदले में उसे अच्छी रकम मिलती थी.

दिलीप गोयल के बारे में बताया जाता है कि वह राजस्थान के पुलिस विभाग में बतौर रायफलमैन तैनात था. नौकरी के दौरान भी वह सेक्स रैकेट चलता था. मोटी कमाई करने के लिए उसने 2012 में नौकरी से वीआरएस लेकर देहव्यापार के धंधा में पूरी तरह उतर गया.

पुलिस के पूछताछ में गोयल ने बताया कि वह देशभर में देहव्यापार चलाने वालों के संपर्क में रहता था. ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में देह व्यापार बड़ी ही तेजी से फल फुल रहा है. इससे पहले भी पुलिस ने गत 27 जून को शाहपुर में छापेमारी कर इससे जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था जिनमें ये दोनों लोग भी शामिल थे.