MP: फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर लिव-इन में रहने के बाद बॉयफ्रेंड ने छात्रा के साथ किया रेप

मुकेन्द्र उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. कई बार तो उसने लड़की की मर्जी के खिलाफ जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. हाल ही में पीड़िता ने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो वह सीधा मुकर गया.

सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

26 अप्रैल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ रेप Rape of Girl Student) का मामला सामने आया है. घटना हजीरा के न्यू कॉलोनी नंबर दो की है. छात्रा को  फेसबुक (Love on Facebook) पर एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों चार महीने तक लिव-इन-रिलेशन (Live in Relation) में रहे. आरोपी लड़का पीड़िता को शादी का झांसा देता रहा. अब जब युवती ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी मुकर गया. बॉयफ्रेंड से मिले धोखे के बाद युवती ने हजीरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम बंगाल में एक और बेटी की इज्जत से खिलवाड़, 14 वर्षीय पीड़िता को केस वापस लेने के लिए किया मजबूर, तो दे दी जान

ग्वालियर की 20 वर्षीय छात्रा ने हजीरा थाना पहुंचकर अपने ही बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप की शिकायत की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले उसकी मुलाकात फेसबुक पर मुकेन्द्र पुत्र नरेश राजपूत निवासी हजीरा से हुई थी. फेसबुक पर बात करते-करते उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद मुकेन्द्र ने प्यार का इजहार किया. आरोपी ने लडकी से कहा कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को मान लिया. चार महीने तक मुकेन्द्र और युवती लिव-इन-रिलेशन में रहे.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुकेन्द्र उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. कई बार तो उसने लड़की की मर्जी के खिलाफ जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. हाल ही में पीड़िता ने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो वह सीधा मुकर गया. मुकेंद्र ने कहा कि वह किसी से भी शादी कर लेगा, लेकिन उससे नहीं करेगा. इसके बाद आरोपी ने लड़की को उसके घर भगा दिया.

पीड़िता ने हजीरा थाने पहुंच कर पुलिस से मामले की शिकायत की है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी का कहना है कि उस पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेप का एक दूसरा मामला भी सामने आया है, जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले उससे शादी की, इसके बाद उसका धर्मांतरण करवाया. यही नहीं फिर उसके साथ अपने भाइयों, मौलाना और अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया. इस दौरान लड़की का दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया गया. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया.

Share Now

\