MP Election Voting Live: मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू

मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. . इस चुनाव में पांच करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है.

(Photo : X)

भोपाल 17 नवंबर : मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. . इस चुनाव में पांच करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है. राज्य में शुक्रवार को मतदान शुरु होने से 90 मिनट पहले माॅकपोल कराया गया. उसके बाद मतदान शुरु हुआ.

बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, वहीं शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. प्रदेश में 64626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 64523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17032 है, वहीं वल्नरेबल क्षेत्र की संख्या 1316 है. चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4028 लोगों की पहचान की गई है और सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. यह भी पढ़ें : MP-CG Elections 2023: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, यहां देखें दोनों प्रदेशों की हॉट सीटें

राज्य में 5160 मतदान केंद्र पूर्णतः महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इन मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल है, वही दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास और सम्मान की दृष्टि से 183 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 371 यूथ मैनेज्ड बूथ पहली बार बनाए गए हैं, जबकि 2536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबलपुर जिले में 50 और बालाघाट में 7 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं. निर्वाचन के दौरान एक एयर एंबुलेंस गोंदिया महाराष्ट्र में उपलब्ध रहेगी ,इसी तरह मतदान समाप्ति तक एयर एंबुलेंस जबलपुर में उपलब्ध रहेगी. एक हेलीकॉप्टर बालाघाट में रखा जाएगा, जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में उपलब्ध रहेगा.

Share Now

\