मध्यप्रदेश: झोपड़ी में रहने वाले शख्स के पास मिले 24 लाख रुपया, इनकम टैक्स के अधिकारी हुए हैरान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त हडकंप मच गया जब आयकर विभाग को झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति के घर से 24 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस को मामले में किसी रैकेट से जुड़ने की आशंका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में उस वक्त हडकंप मच गया जब आयकर विभाग को झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति के घर से 24 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस को मामले में किसी रैकेट से जुड़ने की आशंका है. मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद पुलिस ने भीम नगर दुर्गा मंदिर के पास की झुग्गी निवासी राजेश पाल को 24 लाख रुपये के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी काले बैग में कैश लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के बैग में 24 लाख रूपये लेकर कहीं जा रहा था, तभी पुलिस को कुछ शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने इसके बाद जब वह बैग खोलकर देखा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस को बैग से 24 लाख रूपये मिले.

जब राजेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह पैसे दवाई विक्रेता सिद्धार्थ सिन्हा ने उसे दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने दवाई विक्रेता से भी पूछताछ की तो वो भी पैसों का स्त्रोत नहीं बता पाए. इसके बाद पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया. विभाग ने पाल के बताए स्रोत की भी गहन पड़ताल की लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नकदी जमा होने का कोई प्रमाण नहीं मिला. मामले में जांच जारी है.

Share Now

\