Uttarakhand Landslide Video: उत्तराखंड में कई जगहों पर भरभराकर टूटे पहाड़, सामने आया चमोली-जोशीमठ के भूस्खलन का वीडियो
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. इस बीच चमोली में पाताल गंगा लांगसी सुरंग के पास भारी भूस्खलन का वीडियो सामने आया है. इसके चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. गनीमत रही कि लैडस्लाइड के दौरान कोई वाहन सड़क पर नहीं चल रहा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले जोशीमठ के चुंगी धार में भारी भूस्खलन की खबर आई थी है.
Uttarakhand Landslide Video: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. इस बीच चमोली में पाताल गंगा लांगसी सुरंग के पास भारी भूस्खलन का वीडियो सामने आया है. इसके चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. गनीमत रही कि लैडस्लाइड के दौरान कोई वाहन सड़क पर नहीं चल रहा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले जोशीमठ के चुंगी धार में भारी भूस्खलन की खबर आई थी है.
उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ भरभराकर टूट रहे हैं. इसके कारण कई प्रमुख सकड़ें अवरुद्ध हो गईं हैं और पर्यटक वादियों में फंस गए हैं. फिलहाल, शासन-प्रशासन की टीम ने नेशनल हाईवे पर से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड के चमोली में ढहा पहाड़
जोशीमठ के चुंगी धार में भारी भूस्खलन
बता दें, मौसम विज्ञान विभाग ने कुमाऊं मंडल के चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश को सकती है.