लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा में पीएम मोदी के नाम को लेकर दीवानगी देखी गई थी. जो मेहनाज बेगम (Mehnaz Begum) नाम की एक महिला ने यह कहते हुए अपने बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखा था कि उसके बेटे का जन्म 23 मई को हुआ है. आज के ही दिन लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत मिली है. इसलिए वे अपने बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखेगी. लेकिन वह महिला अब अपने बेटे का नाम बदलकर आफताब आलम (Aftab Alam) रखना चाहती है.
इंडियन एक्सप्रेस खबर के अनुसार चुनाव परिणाम आने के करीब एक महीने बाद जिस महिला ने अपने बेटे का नरेंद्र मोदी रखा था. वह अब अपने बेटे का नाम बदलना चाहती है. महिला का आरोप है. वह अपने बेटे का नाम खुद से यह नाम नहीं रखा था. बल्कि उसके एक चचेरे भाई मुश्ताक अहमद जो एक पत्रकार है उनके बहकावे में आकर उसने अपने बेटे का नरेंद्र मोदी रखा दिया था. जो अब उस नाम को लेकर उसे परेशान होना पड़ रहा है. महिला का कहना है कि बच्चे का नाम हिन्दू रखने की वजह से लोग उसके यहां आना जाना छोड़ दिया है. यहां तक कि इस बार ईद पर लोगों ने उसके घर सेंवई पीने नही आये. महिला के बच्चे के बारे में यह भी खुलासा हुआ है कि बच्चा 23 मई को नहीं बल्कि 12 मई को पैदा हुआ है. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री के नाम की दीवानगी, चुनाव परिणाम के दिन मुस्लिम परिवार के घर पैदा हुआ बेटा, मां ने बच्चे का नाम रखा नरेंद्र मोदी
पत्रकार मुश्ताक पर मेहनाज बेगम द्वारा बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखने का सुझाव देने का आरोप के बाद उन्होंने महिला के आरोपों को नकारा है. उनका कहना है कि मेहनाज ने खुद मुझसे कहा कि वह अपने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखना चाहती. इस पर मैं न्यूजपेपर में लिखने को तैयार हो गया जो उन्होंने खबर लिखा. जबकि उसने बच्चे के जन्मदिन को लेकर भी झूठ बोला. बता दें कि महिला उत्तर प्रदेश के कोंडा जिले के परसापुर महरौर गांव की रहने वाली है.