मॉस्को, 23 दिसंबर : रूस (Russia) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 28,776 नए मामले दर्ज हुए हैं. ये आंकड़ा एक दिन पहले दर्ज हुए 29,350 मामलों से कम था. देश के कोविड-19 रिस्पांस सेंटर (covid -19 Response Center) ने कहा कि देश में अब कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,06,503 हो गई है, जिसमें 51,912 मौतें शामिल हैं. वहीं अब तक 23,19,520 रिकवरी शामिल हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र मॉस्को में इसी अवधि में 7,237 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद शहर में दर्ज हुए मामलों की कुल संख्या 7,50,934 पर पहुंच गई है. अब तक देश में 8.67 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण हो चुके हैं. यह भी पढ़ें : Russia on Sputnik-V Vaccine: कोरोना संकट के बीच रूस का दावा- स्पुतनिक-वी वैक्सीन 92 फीसदी प्रभावी
मॉस्को (Moscow) ने टीकाकरण (Vaccination) के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची बढ़ानी शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जा सके. वहीं देश के देश के बाकी हिस्सों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है.