नई दिल्ली, 15 जनवरी: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के 15,590 मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,05,27,683 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली है. मंगलवार को देश में 12,584 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और यह बीते सात महीनों में एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे कम संख्या है. पिछले आठ दिनों से यहां दैनिक स्तर पर मामलों की संख्या 20,000 से नीचे बनी हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में 191 मरीजों की जानें गई हैं और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या अब 1,51,918 हो गई है. बीते 21 दिनों से देश में दैनिक स्तर पर मरने वालों की संख्या भी 300 से कम हो गई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,01,62,738 लोग ठीक हो चुके हैं और इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,13,027 है. फिलहाल देश में रिकवरी दर 96.52 प्रतिशत पर बनी हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.