पूरे देश को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. मानसून ही इस झुलसती गर्मी से निजात दिलाने वाला एकमात्र सहारा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मानसून दो दिनों की देरी से केरल (Kerala) में दस्तक देगा और इसी के साथ देश भर में अलग-अलग इलाकों में बारिश के मौसम का आगाज होगा. मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अनुमान में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के चार जिलों में रेल अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड जिले में बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, अगले 48 घंटे में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.
उत्तर-मध्य भारत में जारी रहेगी हीटवेव
राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों की बात करें तो यहां मानसून पहुंचने में अभी और वक्त लगेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि मंगलवार तक दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
आईएमडी प्रमुख डी शिवानंद पई ने कहा कि दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में मानसून पांच से सात दिनों की देरी से पहुंचेगा. सामान्य रूप से, मानसून 29 जून तक दिल्ली पहुंचता है. लेकिन इस बार मानसून दक्षिणी भारत में ही देरी से पहुंचा है, इसलिये मानसून के उत्तरपश्चिम भारत तक पहुंचने में दो तीन दिन ज्यादा लग सकते हैं. बता दें कि आमतौर पर मानसून एक जून को केरल में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है.
शुक्रवार का तापमान
शुक्रवार को मध्यप्रदेश का होशंगाबाद 46.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा जबकि राजस्थान में चुरू का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी.