मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में मानसून ने आज (9 जून) दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बात की जानकारी दी है. आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक डॉ जयंता सरकार ने कहा कि मानसून आज मुंबई में आ गया है. मानसून के सामान्य आगमन की तारीख हर साल 10 जून है. जबकि इस बार यह औसत आगमन की तारीख से पहले आ गया है. उधर, मुंबई में भारी बारिश होने के बाद कई जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है. Monsoon 2021 Update: दक्षिणी भारत, महाराष्ट्र में आगे बढ़ रहा मानसून, इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार सुबह से तेज बारिश होने से जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है. सायन, कुर्ला रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से मध्य रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित हुई है. कुर्ला और सायन स्टेशनों पर पटरियों के ऊपर से पानी बहने के कारण मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं कुर्ला और सीएसएमटी के बीच रोक दी गई है. जबकि वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार देखि जा सकती है. मुंबई से सटे ठाणे, पालघर क्षेत्र में सुबह से ही बारिश जारी है. ठाणे में आज सुबह 8 बजे तक 22.61 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
#Monsoon has arrived in Mumbai today, normal arrival date is 10th June every year so it has arrived prior to the average arrival date: Dr Jayanta Sarkar, Deputy Director General (DDG), IMD Mumbai
— ANI (@ANI) June 9, 2021
Due to heavy rains in Suburbs and waterlogging b/w Sion- Kurla , as precautionary measures, the train services between CSMT-Kurla have been suspended from 9.50am.
Services on other sections are running.
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) June 9, 2021
मुंबई में आज हाईटाइड 11 बजकर 43 मिनट पर 4.16 मीटर की है. अगर बारिश लगातार ऐसे ही जारी रही तो मुंबईकरों की मुसीबत बढ़ सकती है. मुंबई, ठाणे समेत राज्य के पश्चिमी तट पर घने बादल छाए हुए है. Monsoon 2021: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम उद्धव ठाकरे ने NDRF और SDRF तैनात करने के लिए कहा
#WATCH | Maharashtra: Vehicles wade through water at Gandhi Market in Mumbai, following heavy rainfall. #Monsoon has arrived in Mumbai today. pic.twitter.com/t2njvLfkco
— ANI (@ANI) June 9, 2021
#WATCH | Maharashtra: Streets get waterlogged as Mumbai receives heavy rainfall. Visuals from Sion. #Monsoon has arrived in Mumbai today. pic.twitter.com/1q3l5qMvuv
— ANI (@ANI) June 9, 2021
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि तेज हवाओं के साथ मुंबई और इससे सटे जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने महाराष्ट्र में बीते शनिवार को ही दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. जिसके बाद मानसून के मुंबई पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बन गई थी. अमूमन मुंबई में 10 जून को या उसके बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की घोषणा होती थी.