Monsoon 2021: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश बनी आफत, सड़के डूबी, लोकल ट्रेनें रुकी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई और इससे सटे इलाकों में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. सोमवार को दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मुंबई में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि लगातार बारिश से मुंबई लोकल सेवाएं भी करीब एक घंटे के लिए ठप पड़ गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और इससे सटे इलाकों में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. सोमवार को दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मुंबई में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि लगातार बारिश से मुंबई लोकल सेवाएं भी करीब एक घंटे के लिए ठप पड़ गई. मुंबई में भारी बारिश, वर्षाजनित हादसों में 30 लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार सुबह बारिश होने से आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत कई मार्गों पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ. बारिश के कारण रिंग रोड, प्रगति मैदान, पालम, किराड़ी और रोहतक रोड पर भी पानी भर गया. पुल प्रहलादपुर अंडरपास की तरफ से तो यातायात को मोड़ना पड़ा.
दिल्ली की यातायात पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘पुल प्रहलादपुर में रेलवे के पुल के नीचे पानी भरने की जानकारी मिली. महरौली-बदरपुर रोड से यातायात को मथुरा रोड की तरफ मोड़ा गया.’’ जलभराव के कारण मिलेनियम पार्क के निकट रिंग रोड पर, सराय काले खां, किलोकरी, धौला कुआं, विकास मार्ग, आजादपुर आदि स्थानों पर भी यातायात संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो गईं.
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की शिकायतें दूर करने को प्राथमिकता दी जा रही है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ हमारे कर्मचारी काम में लगे हुए हैं. सड़कों से पानी हटाया जा रहा है.’’
मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में रविवार आधी रात से हो रही बारिश के कारण दर्जनभर घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. पटरियों पर पानी भरने के बाद मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा. जबकि मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले में रविवार को रातभर और सोमवार सुबह भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर बहुत अधिक पानी भर गया और एक बच्चे की डूबने से जान चली गई. स्थानीय नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे में रविवार रात साढ़े नौ बजे से सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच 151.33 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में इस दौरान 108.67 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपदा प्रकोष्ठ की टीम को दोनों जिलों से पेड़ों के गिरने और जलभराव को लेकर कई फोन आए.
पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ठाणे के उल्हासनगर में उफनते नाले में चार साल का बच्चा डूब गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को बाद में नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कुछ निचले इलाकों में भी दीवार ढहने और बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना है. पालघर में वसई और नालासोपारा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. वसई-विरार नगर निगम के प्रमुख दमकल अधिकारी दिलीप पालव ने बताया कि नालासोपारा में चार साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया जिसके डूबने की आशंका है. बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि पालघर के वसई इलाके में बाढ़ के पानी में घरेलू गैस के कम से कम 80 सिलेंडर बह गए. उन्होंने बताया कि बाद में दमकलकर्मियों की मदद से सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.