Monsoon 2020 Forecast: बिहार के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, स्काईमेट वेदर ने जारी किया अलर्ट
बिहार में कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बिहार में गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
पटना: बिहार में कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) ने बिहार (Bihar) में गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बिहार के लिए वेदर अलर्ट जारी करते हुए एजेंसी ने कहा, अगले 12 से 24 घंटों के दौरान अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बस्तर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, खगड़िया में भारी बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान है.
मौसम एजेंसी के अनुसार किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पुर्बा और पश्चिम चंपारण जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ तेज बारिश और गरज के साथ हल्की बौछार पड़ने का अनुमान है. यह भी पढ़ें: बिहार, असम, समेत देश के अन्य राज्यों में बाढ़ और बारिश से बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने 122 टीमें तैनात कीं.
बिहार में भारी बारिश
मौसम एजेंसी ने बताया पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शेहरपुर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली जिलों में अगले 12 से 24 घंटे के दौरान बारिश का अनुमान है. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं का अनुमान है.
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली के आसपास चल रहा मानसून ट्रफ अब हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार से हवा की दिशा भी पश्चिमी हो जाएगी. इससे अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उमस और तापमान दोनों में इजाफा होगा. 26 जुलाई से बारिश का दौर दोबारा शुरू होने के आसार हैं.