Mumbai Rains Update: मुंबई में झमाझम बारिश जारी, कई जगह जलभराव, BMC ने साझा की ट्रैफिक डायवर्जन की डिटेल्स

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार शुबह से ही तेज बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव की भी खबर है. इस वहज से ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है.

मुंबई में भारी बारिश से हुआ जलभराव (Photo Credits: Twitter)

Mumbai Rains Updates: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार शुबह से ही तेज बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव की भी खबर है. इस वहज से ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है. जबकि मुंबई पुलिस भी सड़कों पर उतर कर ट्राफिक को कंट्रोल में करने का काम कर रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से बेहाल मुबईकरों को राहत जरुर मिली है.

मुंबई में भीषण बरसात के कारण होने वाली परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए बीएमसी (BMC) लगातार अपडेट्स जारी कर रही है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@mybmc) के जरिए बीएमसी जलभराव, ट्राफिक और अन्य जरुरी जानकारियां लोगों से शेयर कर रही है. वहीं बारिश का लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. आपको बता दें कि अगले दो दिन तक मुंबई सहित गोवा और कोंकण में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया था. विभाग ने बुधवार को बताया कि मॉनसून गोवा, कोंकण और मुबंई में 29 जून तक मजबूत स्थिति में रहेगा. इसके बाद 30 जून से थोड़ा राहत मिल सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

यह भी पढ़े- मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर..

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में पालघर के नजदीक एक गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना में आठ वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना गुरुवार को हुई. एक अधिकारी के मुताबिक जब बिजली गिरने की घटना हुई उस समय लड़का अपने घर के आंगन में खेल रहा था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Share Now

\