क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इमरान खान को दिखाया आईना, कहा- अल्पसंख्यकों के मामले में चुप रहे पाकिस्तान

कैफ ने ट्वीट कर इमरान खान को लिखा कि जब भारत और पाक का बटवारा हुआ था तो पाकिस्तान की आबादी का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों समुदाय का था जो अब घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गया है.

मोहम्मद कैफ (Photo Credit-Facebook)

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा दी गई नसीहत पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने करारा जवाब दिया है. कैफ ने ट्वीट कर इमरान खान को लिखा कि जब भारत और पाक का बंटवारा हुआ था तो पाकिस्तान की आबादी का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों समुदाय का था जो अब घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गया है. जबकि दूसरी तरफ बंटवारे के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान ऐसा अंतिम देश है जो किसी दूसरे देश को अल्पसंख्यकों से बर्ताव पर लेक्चर दे रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता पर समर्थन जताते हुए कहा था कि पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना को पहले से ही पता था कि कांग्रेस जिस आजाद मुल्क की मांग कर रही है, उसमें मुसलमानों को बराबरी का दर्जा हासिल नहीं होगा. इसलिए उन्होंने मुसलमानों के लिए अलग पाकिस्तान की मांग की थी.

इमरान खान ने कहा था कि कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं? उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार मिले.

क्या था नसीरुद्दीन शाह का बयान

बुलंदशहर हिंसा पर बात करते हुए बॉलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि आज के दौर में गाय की जान एक पुलिस इंस्पेक्टर से ज्यादा कीमती है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की फिक्र होती है क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी. उन्हें डर है कि कल कोई भीड़ उनके बच्चों को घेरकर उनका धर्म पूछेगी तो वे जवाब नहीं दे पाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Buy WCL 2025 Match Tickets: कल से शुरू होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का महाकुंभ, यहां जानें इन हाईवोल्टेज मुकाबले की टिकट कैसे खरीदें

How To Watch WCL 2025 Live Streaming In India: इस दिन से होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आगाज, बस एक क्लिक पर जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त

How To Watch World Championship of Legends 2025 Live Streaming In India: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का इस दिन से होगा आगाज, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त; बस एक क्लिक पर जानें लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

How To Buy India-Pakistan WCL 2025 Tickets: 20 जुलाई को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, यहां जानें इस हाईवोल्टेज मुकाबले की टिकट कैसे खरीदें

\