पीएम मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान बेहोश हुए जवान से मिलकर जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं उपस्थित थे. उसी दौरान जब इंडियन एयर फोर्स के जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे थे उसी दौरान एक जवान बेहोश होकर गिर गया
नई दिल्ली. सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे इन दिनों अपने द्विपक्षीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. वहीं सोमवार को राष्ट्रपति डैनी फॉर दिल्ली पहुंचे जहां उन्हें राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं उपस्थित थे. उसी दौरान जब इंडियन एयर फोर्स के जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे थे एक जवान बेहोश होकर गिर गया. वहीं इस बात की जानकारी जैसे पीएम मोदी को मिली तो उसके पास पहुंचे और सेहत की जानकारी ली.
बता दें कि सेशेल्स के राष्ट्रपति सात दिन के भारत दौरे पर हैं और 23 जून को गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां उन्हें चरखा चलाते हुए देखा गया. भारतीय प्रबंध संस्थान का भी दौरा किया. उसके बाद अहमदाबाद और गोवा के दौरे के बाद फार रविवार को दिल्ली पहुंचे. जहां उनका स्वागत पीएम मोदी ने किया.
यात्रा से पहले नौसेना डील किया था कैंसल
बता दें कि डैनी फॉरे के एक फैसले से भारत की चिंता बढ़ा दी थी. डैनी फॉरे ने भारत की मदद से असम्पशन द्वीप पर बनने वाले सैन्य अड्डा डील को कैंसल कर दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मसले पर भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से कोई चर्चा नहीं करेंगे.