पीएम मोदी का नेपाल दौरा: जानकी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले भारत-नेपाल का रिश्ता अटूट

पीएम मोदी के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सभा को मैथिली भाषा में संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए नेपाल पहुंच चुके हैं

काठमांडू. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नेपाल पहुंच गए. एअरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करने नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल, प्रांत-2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत पहुंचे. नेपाल पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोदी की एक झलक देखने के लिए नेपाल और भारत से हजारों की संख्या में लोग जनकपुर में इकट्ठा हुए थे. मोदी के देखने के बाद जनकपुर मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा. वहीं मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंदिर परिसर में ही लोगों को संबोधित किया.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत और नेपाल का सदियों से एक खास अट्टू रिश्ता है. जनरपुर ने माता सीता और भगवान राम को देखा है. आज जनकपुर-अयोध्या सीधी बस सेवा का शुभारंभ हो रहा है. नेपाल के पीएम का इसके लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं." नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सभा को मैथिली भाषा में संबोधित किया. उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री का राजा जनक और जानकी की भूमि पर स्वागत है.

बेहद खास है पीएम मोदी का यह दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है. ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे.मोदी ने एक बयान में कहा था, "यह उच्चस्तरीय और निरंतर मुलाकातें मेरी सरकार की 'पड़ोसी पहले' नीति की प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है जो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के अनुरूप है.

दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कई द्विपक्षीय संपर्क व विकास परियोजनाएं पूरी की हैं और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है. पिछले महीने नई दिल्ली में पारस्परिक हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के बाद उन्हें और ओली को विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों के प्रत्यक्ष गवाह हैं.

Share Now

\