Schemes for Farmers: किसानों को मोदी सरकार की सौगात, कैबिनेट ने 3.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 3.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 3.70 लाख करोड़ रुपये के कुल परिव्यय को मंजूरी दी है.

Farmer Repsentative Image(Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 3.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 3.70 लाख करोड़ रुपये के कुल परिव्यय को मंजूरी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये के कुल परिव्यय को मंजूरी दी; पैकेज में विभिन्न घटक हैं जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर किसानों की भलाई और आर्थिक बेहतरी पर केंद्रित हैं." Tomato Price Hike: कब सस्ते होंगे टमाटर? 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंची कीमत, जानें सरकार ने क्या कहा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानों की उन्नति के उद्देश्य से नई योजनाओं के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये के कुल खर्च के पैकेज को मंजूरी दी है. इसके तहत 3.68 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के साथ यूरिया सब्सिडी योजना में तीन सालों का विस्तार किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस पैकेज को किसानों की ग्रोथ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य कृषि की लगातार उन्नति के साथ किसानों का कल्याण और आर्थिक बेहतरी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि पैकेज की एक और पहल यह है कि देश में पहली बार सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) पेश किया जा रहा है. यह वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले नीम कोटेड यूरिया से अधिक किफायती और बेहतर है.

मंडाविया ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) के बारे में भी बात की और कहा कि यह एक लाख तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा, "देश में पीएमकेएसके पहले ही आ चुके हैं. किसानों की सुविधा के लिए, किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कृषि इनपुट प्रदान किए जा रहे हैं."

Share Now

\