Modi Government Relief To Flood Affected People: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मिचौंग से तबाही, मोदी सरकार ने किया राहत राशी का ऐलान
PM Modi (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग (Michaung) तूफान के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यों को इस नुकसान की भरपाई के लिए बड़ी राशि दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किए एक पोस्ट में इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung) ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है. हालांकि क्षति की सीमा अलग-अलग है, इन राज्यों के कई क्षेत्र जलमग्न हैं, जिससे खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान से आवश्यक राहत प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए कहा.' Cyclone Michong: चक्रवात मिचौंग से आंध्र प्रदेश में फसलों को हुआ भारी नुकसान.

गृहमंत्री ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री जी ने गृह मंत्रालय (MHA) को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त की केंद्रीय हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश को 493.60 रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दिया. केंद्र ने दोनों राज्यों को समान राशि की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी थी.'

मोदी सरकार ने दी इतनी राशि 

मैं प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. हम इस महत्वपूर्ण घड़ी में उनके साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए.

चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण हुई भारी बारिश से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में निचले इलाकों में पानी भर गया और खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ. चक्रवात प्रभावित जिलों के कुछ गांव कट गए. जब किसान फसल काटने के लिए तैयार थे, तभी आसमानी आफत आ गई, नुकसान से वे सदमे में हैं. धान, कपास, मिर्च और मक्के की फसल को व्यापक नुकसान हुआ.