फरार MLA अनंत सिंह का तीसरा वीडियो वायरल, कहा- पुलिस नहीं कोर्ट के सामने होंगे हाजिर
बिहार (Bihar) के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh ) की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. जहां एक तरफ पुलिस लगातार तलाश में जुटी है वहीं अनंत सिंह ने अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के सामने नहीं, बल्कि अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार हैं.
बिहार (Bihar) के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh ) की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. जहां एक तरफ पुलिस लगातार तलाश में जुटी है वहीं अनंत सिंह ने अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के सामने नहीं, बल्कि अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार हैं. वह इससे पहले दो ऐसे वीडियो जारी कर चुके हैं. अनंत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें कि अनंत सिंह ने इस दौरान 19 अगस्त को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं घबराते हैं, 2 से 3 दिनों बाद अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे. अनंत सिंह ने नए वीडियो में कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. हमें अदालत पर भरोसा है. फिलहाल वीडियो कहां से जारी किया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें:- बिहार: गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को निर्दलीय MLA अनंत सिंह ने दिया चकमा, पीछे के दरवाजे से हुए फरार
गौरतलब हो कि मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के नदवां स्थित आवास पर छापा मार कर पुलिस ने प्रतिबंधित एके-47 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और उसके बाद अनंत सिंह फरार है. अनंत सिंह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी थे. वह जनता दल (यूनाइटेड) से भी विधायक रह चुके हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले वह जद (यू) से अलग हो गए थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जद (यू) के ललन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा.