#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे एमजे अकबर ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा?

यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के घेरे में आए विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफे की खबर आ रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल कर अपना इस्तीफा दिया है.

केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के घेरे में आए विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफे की खबर आ रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल कर अपना इस्तीफा दिया है. बता दें कि एमजे अकबर के खिलाफ गंभीर खुलासों के बाद से ही उन पर केन्द्रीय मंत्री की कुर्सी को छोड़ने का दबाव था. अपने मंत्री पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी भी विपक्ष के निशाने पर थी, कई महिला संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मांग भी की थी कि एमजे अकबर को अविलंब पद से हटाया जाए.

एमजे अकबर रविवार सुबह देश वापिस लौटे हैं. उनकी वापसी पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिए था और उन पर लगे आरोपों पर उन्हें प्रतिक्रिया देने को कहा. साथ ही अकबर से पुछा गया था कि क्या वे अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे? दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों पर बाद में बयान जारी करेंगे. यह भी पढ़ें- #MeToo: भारत लौटे एमजे अकबर, आरोपों पर कहा- बाद में दूंगा बयान

गौरतलब है कि एमजे के खिलाफ 10 से अधिक महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. यह मामला तब का है जब एमजे अकबर शीर्ष मीडिया संस्थानों में कार्यरत थे. कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों में एमजे अकबर से इस्तीफे और पूरे मामले की जांच की मांग की है.

Share Now

\