मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों में 6 अतिरिक्त हवाई मार्गो को हरी झंडी दिखाई

पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई संपर्क का और विस्तार करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को तीन पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों और कोलकाता से जुड़े छह अतिरिक्त मार्गों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credit-ANI)

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर : पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई संपर्क का और विस्तार करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को तीन पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों और कोलकाता से जुड़े छह अतिरिक्त मार्गों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंत्री ने औपचारिक रूप से छह मार्गों - कोलकाता-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, आइजोल-शिलांग, शिलांग-आइजोल, आइजोल-गुवाहाटी और गुवाहाटी-कोलकाता में अतिरिक्त उड़ान संचालन शुरू किया.

उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि को पंख लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह संभव हो सके कि देश के सभी नागरिकों द्वारा प्रत्येक राज्य की विशिष्टता का अनुभव किया जाए. एलायंस एयर के सबसे एटीआर विमान पूर्वोत्तर मार्गों पर तैनात हैं. आज, हम आगे निर्बाध स्थापित कर रहे हैं, चार शहरों को एक उड़ान से जोड़कर पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाना लक्ष्य है." सिंधिया ने कहा कि नई पहल नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर को दिए गए उचित महत्व को रेखांकित करती है. यह भी पढ़ें : जालसाजी के आरोप में भाजपा विधायक को पांच साल की जेल

उन्होंने कहा, "उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत, हमने उन शहरों को जोड़ा है जिनका पहले देश के विमानन मानचित्र पर कोई उल्लेख नहीं था. हमने पहले ही 60 हवाई अड्डे और 387 मार्ग शुरू कर दिए हैं, जिनमें से 100 मार्गों को पूर्वोत्तर में प्रदान किया गया था. अकेले क्षेत्र जिनमें से 50 पहले से ही चालू हैं." उन्होंने कहा कि 2014 में पूर्वोत्तर क्षेत्र में केवल छह हवाईअड्डे चालू थे, जो अब सात साल की छोटी अवधि में बढ़कर 15 हो गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 2: देश में कड़ाके की ठंड के बीच मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD से जानें ताज़ा अपडेट

New Year's Eve 2025: नए साल के जश्न पर देशभर में पुलिस की सुरक्षा कड़ी, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई शहरों में भीड़-भाड़ को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन और गाइडलाइंस जारी, चेक डिटेल्स

Silver Rate Today, December 30, 2025: चांदी की कीमतों में गिरावट! जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के प्रमुख शहरों में लेटेस्ट सिल्वर रेट

Weather Forecast Today, December 30: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर बढ़ी, घना कोहरा भी छाया, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD से जानें ताजा अपडेट

\