Milkha Singh कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, अब ऐसी है उनकी तबीयत
मिल्खा सिंह (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Milkha Singh Hospitalised After Testing COVID-19 Positive: फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर तेज धावक मिल्खा सिंह हाल ही में कोरोन वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह (Jeev Milkha Singh) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के तौर पर उन्होंने अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनकी तबीयत अभी स्थिर है. 91 वर्षीय मिल्खा सिंह को कोविड-19 रिपोर्ट बीते बुधवार को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वें होम आइसोलेशन में थे.

अब उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई से हुई बातचीत में जीव ने कहा, "उनकी तबीयत अभी ठीक है. वो कमजोर थे और बीते दिन से कुछ खा नहीं रहे थे जिसके बाद हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया." जीव ने बताया कि कोविड से जूझ रहे उनके पिता के स्वास्थ की जांच में सभी चीजें नॉर्मल पाई गई हैं और फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिल्खा सिंह ने बताया था कि उनके घर काम करने वाले कुछ लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद परिवार ने भी अपनी जांच कराई. मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर (पूर्व वॉलीबॉल कैप्टेन) के अलावा घर का कोई भी सदस्य पॉजिटिव नहीं पाया गया है.