जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान (Indo-Pak) के बीच तनाव का माहोल है. ऐसे में अब पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ एक के बाद एक फैसले लेकर अपने संबंध तोड़ने में जुट गया है. पाकिस्तान ने भारत (India) के साथ अपने व्यापारिक संबंध पर जहां विराम लगाने का फैसला किया है वहीं भारतीय फिल्मों को भी वहां बैन कर दिया है. इस स्थिति के बावजूद सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) कराची में परफॉर्म करने गए हुए थे. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद नाराज हैं.
बताया जा रहा है कि मीका वहां एक शादी ले लाइव सॉन्ग परफॉर्मेंस देने गए थे. ये शादी किसी और की नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के कजिन की बेटी की थी जहां मीका परफॉर्म कर रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं.
Some ppl never learn. #MikaSingh performed at the mehndi of #GenMusharraf's relative recently in #Karachi.@BJP4India @Swamy39@ashokepandit @jeetensingh@baldev_bahl @katamulgi#Kashmirpic.twitter.com/fpvHPad9VY
— The Sunil Kapoor™ (@sunilkapoor8) August 11, 2019
Kashmir fall by India but in Karachi Indian singer Mika Singh performing
Visa was issued by #SelectPM intervention #NayaPakistan pic.twitter.com/p04KLwu9UU
— پھولن دیوی عرف نانی (@PTILahori) August 9, 2019
लोगों ने इस बात को लेकर मीका को जमकर ट्रोल (troll) किया. लोगों ने कहा कि इनका कुछ नहीं हो सकता है. इसी के साथ एक यूजर ने पूछा कि क्या मीका सिंह के लिए चंद पैसे देश से बढ़कर हो गए हैं?
@MikaSingh Paaji we Indians gave you so much love.. and in a situation like that when pak banned all trade ties with us,
sending terrorists across the border, our tensions are very high right now
Why did you go to pakistan for a show?
Few bucks is bigger than India?#MikaSingh
— KD (@NamoNamo81) August 11, 2019
इस बता को लेकर मीका की हर तरफ आलोचना की जा रही है और उनकी इस हरकत पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.