MiG-29 Crash: अरब सागर में क्रैश हुए मिग-29 के लापता कमांडर निशांत सिंह की खोज जारी
अरब सागर (Arabian Sea) में गुरुवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हुए 'मिग 29के' (MIG-29 Crash) के लापता ट्रेनर पायलट की तलाश शुक्रवार रात तक जारी रहा. विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरने वाला भारतीय नौसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
नई दिल्ली: अरब सागर (Arabian Sea) में गुरुवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हुए नौसेना (Indian Navy) के 'मिग 29के' (MiG-29K) के लापता ट्रेनर पायलट की तलाश शुक्रवार रात तक जारी रहा. विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरने वाला भारतीय नौसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार दो पायलटों में से ट्रेनी पायलट को बचा लिया गया, जबकि ट्रेनर कमांडर निशांत सिंह (Nishant Singh) दुर्घटना के बाद से लापता है.
भारतीय नौसेना के ह्यमिग 29के ट्रेनर विमान के कमांडर के लिए तलाशी अभियान विशाल समुद्र में जारी है. एक अधिकारी ने कहा कि हवा और सतह इकाइयों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. सरकार ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता
नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मिग-29 के प्रशिक्षु विमान 26 नवंबर को शाम पांच बजे समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट सुरक्षित बच गया जबकि दूसरे पायलट कमांडर निशांत सिंह की तलाश जारी है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’’
पिछले एक वर्ष में मिग-29के तीसरी बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. भारतीय नौसेना के पास लगभग 45 मिग -29के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा है और उनमें से कुछ विमानवाहक पोत से संचालित होते हैं. गौर हो कि आईएनएस विक्रमादित्य ‘मालाबार’ सैन्य अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं हिस्सा लेती हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)