मुंबई से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में बम की अफवाह, चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा विमान
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट 423 ने मुंबई से जैसे तकरीबन 11.35 मिनट पर उड़ान भरी तो उन्हें जानकारी मिली की फ्लाईट में बम है. जिसके बाद पायलट ने देरी न करते हुए जहाज को सुरक्षित लैंड कराया. जांच के बाद पता चला कि यह एक अफवाह था.
मुंबई से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में मंगलवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. जिसके बाद फ्लाईट को चांगी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें कि फ्लाईट में तकरीबन 263 यात्री सवार थे. सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट 423 ने मुंबई से जैसे तकरीबन 11.35 मिनट पर उड़ान भरी तो उन्हें जानकारी मिली की फ्लाईट में बम है. जिसके बाद पायलट ने देरी न करते हुए जहाज को सुरक्षित लैंड कराया. जांच के बाद पता चला कि यह एक अफवाह था.
बम की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने तुरंत धमकी का अलर्ट जारी किया. जिसके बाद एसक्यू फ्लाइट 423 को सिंगापुर की वायु सेना द्वारा चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से वापस ले जाया गया. जिसके बाद पूरे विमान की अच्छी तरीके से जांच की गई. लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज विमान के अंदर से नहीं मिला. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.