घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर गिरा मेट्रो का पिलर, सड़क पर लगा ट्रैफिक जाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: facebook)

मानखुर्द: मुंबई महानगर में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुविधानजनक बनाने के लिए तीन मेट्रो परियोजनाओं पर एक साथ काम चल रहा है. मेट्रो-2 बी परियोजना के तहद डीएन नगर और मानखुर्द के बीच मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड़ पर मेट्रो का काम रोज की तरह आज भी चल रहा था, लेकिन अचानक वहां पर एक पिलर सरक गया और गिर गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार, मेट्रो ब्रिज को सपोर्ट करने वाले इस पिलर के गिरने से जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे से वहां ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है. हादसे के बाद घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

बता दें कि मेट्रो-2 बी (डीएन नगर-मानखुर्द) मेट्रो परियोजना का स्थानीय लोग विरोध भी जता रहे हैं. दरअसल, यहां के लोगों की मांग है कि इस मेट्रो परियोजना के मार्ग को बदला जाए, लेकिन स्थानीय लोगों के इस विरोध का परियोजना के निर्माण पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि इस परियोजना की बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है और  इसका भी निर्माणकार्य भी शुरू हो चुका है.