मेरठ: एक तरफा प्यार में शख्स ने दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम, सिरफिरे आशिक ने लड़की और उसके पिता को उतारा मौत के घाट
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की, जिसमें लड़की और उसके पिता को गोली लग गई. सिरफिरे आशिक द्वारा की गई फायरिंग में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया.
मेरठ: एक तरफा प्यार में दोहरे हत्याकांड (Murder) को अंजाम देने का एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ के टीपी नगर (TP Nagar) थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार (One Sided Love) के चलते एक सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग (Firing) की, जिसमें लड़की (Girl) और उसके पिता (Father) को गोली लग गई. सिरफिरे आशिक द्वारा की गई फायरिंग में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया. दिल दहला देने वाली इस वारदात में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि एक तरफा प्यार में अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड (Double Murder) का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. बताया जाता है कि शनिवार देर रात टीपी नगर के शिवपुरम कॉलोनी में सिरफिरे आशिक ने लड़की की शादी से दो दिन पहले ही उसे और उसके पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. विरोध जताने पर उसने लड़की के भाई को भी गोली मार दी.
एक तरफा प्यार में डबल मर्डर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और जब उसे पता चला कि लड़की की शादी होने वाली है तो अपने होश खो बैठा और अपने साथियों के साथ लड़की के घर जा पहुंचा, जहां उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. उसने लड़की और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, जब उसका भाई बीच-बचाव के लिए दौड़कर आया तो उसे भी गोली मार दी. यह भी पढ़ें: शादीशुदा बेटी का प्रेमी के साथ भाग जाना पिता को नागवार गुजरा, गुस्से में आकर प्रेमी के भाई और दोस्त की कर दी हत्या
गौरतलब है कि दोहरे हत्याकांड के इस खौफनाक वारदात को अंजाम देते ही आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए, इसलिए अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की है.