विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया, इंडियन एयरफोर्स का 1 पायलट लापता
भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां चरम पर पहुंच चुकी है. जिसके मद्देनजर भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही देश की वायुसेना को हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां चरम पर पहुंच चुकी है. जिसके मद्देनजर भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही देश की वायुसेना को हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुबह से चल रहे हालत की जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और वायुसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है. जो की सीमा के उस पार जाकर गिरा. उन्होंने आगे बताया की भारत का मिग विमान क्रैश हुआ है. जिसमें सवार एक पायलट लापता है.
उधर, पाकिस्तान द्वारा इंडियन एयरफोर्स का पायलट के पकड़े जाने पर कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तान के दावे की जांच कर रहे है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैन्य विमानों को पाकिस्तानी वायुसीमा में मार गिराये जाने और दो पायलटों को गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है.
पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, “मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.” हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
भारत ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया.
विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीतर 3 किलोमीटर दूर गिरा. जैसे ही पीएएफ जेट विमान नियंत्रण रेखा के करीब आए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और साथ ही जमीन से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण एफ-16 विमानों को लौटने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन इससे पहले एफ-16 को मार गिराया गया.
एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.