उत्तर प्रदेश के मथुरा में मस्जिद में 'Hanuman Chalisa' पढ़ने का आरोप, चार युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार किये गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा के नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का मामले अभी शांत ही नहीं हुआ था कि मथुरा के गोवर्धन (Govardhan) इलाके में स्थित एक मस्जिद (Mosque) में चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसके बाद मथुरा में एक बार फिर से माहौल गर्म हो गया है. माहौल ना बिगड़े इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं जिस इलाके में मस्जिद हैं. वहा पर माहौल खराब ना हो पुलिस तैनात कर दिए गए हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने कहा कि जब मंदिर में कोई मुसलमान आकर नमाज पढ़ सकता है तो मस्जिद में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) क्यों नहीं पढ़ी जा सकती हैं. उनके धर्म में है कि वे कहीं भी जाकर नमाज पढ़ सकते हैं तो वे भी कहीं भी जाकर हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं. इसमें गलत किया है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मथुरा में मंदिर में ‘नमाज’ पढ़ने पर 4 लोगों पर मामला दर्ज
मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने पर चार गिरफ्तार:
बता दें कि मथुरा के नंदबाबा मंदिर में बीते रविवार को चार लोगों ने नमाज पढ़ा था. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल की गईं थी. मामले तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार किया. मंदिर की तरफ से मोहम्मद चाँद और फैजल नाम के दो लोगों के साथ कुल चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस मामले में कार्नेरवाई कटे हुए सभी को गिरफ्तार किया. जिसमें एक आरोपी फैसल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.