VIDEO: मुंबई के मरोल में गैस पाइपलाइन लीक से लगी भीषण आग, बाइक, रिक्शा और एक कार जलकर राख, 3 लोग जख्मी

मुंबई के मरोल इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया . यहां गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें एक बाइक, रिक्शा और कार जलकर राख हो गईं. आग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(Photo Credits ANI)

मुंबई के मरोल इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया . यहां गैस पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें एक बाइक, रिक्शा और कार जलकर राख हो गईं. आग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दमकल विभाग के एडीएफओ एसके सावंत ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद यह पता चला कि बीएमसी का काम चल रहा था, जहां आग लगी थी. सूचना देने वालों ने यह भी बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Fire Video: मुंबई के जोगेश्वरी में एक हाईराइज बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू!

मुंबई म आग लगने से हुआ हादसा

घायलों में कार, बाइक और रिक्शा सवार लोग शामिल है. घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक, रिक्शा और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं

 

Share Now

\