Bus Fire Video: उन्नाव में AC बस में लगी भीषण आग, खिड़की से कूद कर यात्रियों ने बचाई जान, हादसे का वीडियो वायरल

उन्नाव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यात्रियों से भरी एक एसी बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

(Photo : X)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यात्रियों से भरी एक एसी बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बस में लगी आग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. ड्राइवर ने भी तुरंत बस रोककर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है और बसों में सुरक्षा मानकों की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है.

Share Now

\