Massive fire at Dilli Haat: दिल्ली हाट में लगी भीषण आग; कई दुकानें खाक | Video
Massive fire at Dilli Haat | X

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक दिल्ली हाट (INA) में बुधवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई. यह हादसा करीब रात 8:55 बजे हुआ, जब बाजार में अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी. मौके पर 12 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग खाद्य स्टॉल्स और हस्तशिल्प दुकानों में फैली. कई दुकानें पूरी तरह जल गईं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली हाट सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि भारत की विविधता की झलक है. यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद, हस्तनिर्मित कपड़े, आभूषण और स्थानीय व्यंजन मिलते हैं. यह बाजार दिल्लीवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

आग की तस्वीरों ने डराया

जैसे ही आग लगी, सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं. जलती दुकानों से उठता धुआं और लपटें लोगों को भयभीत कर गईं. एक दुकानदार ने बताया, "हमारी दुकान पूरी तरह खाक हो गई, सबकुछ खत्म हो गया."

दमकल विभाग की तेजी से टला बड़ा हादसा

दमकल विभाग को रात के करीब 9 बजे सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तेजी से कार्रवाई होने के चलते कोई मानव हानि नहीं हुई, जो एक राहत की बात रही.

दुकानदारों का भारी नुकसान

कई दुकानदारों ने बताया कि उनका सारा माल जलकर राख हो गया. "हमें महीनों से तैयार किए गए सामान की बिक्री से उम्मीद थी, लेकिन सब खत्म हो गया," एक महिला शिल्पकार ने कहा. अब दुकानदारों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.