केरल: एर्नाकुलम के गोदाम में लगी भीषड़ आग, बचाव कार्य जारी

देश में इन दिनों आग लगने की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केरल में एर्नाकुलम के एक गोदाम में भीषड़ आग लग गई है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.

एर्नाकुलम के एक गोदाम में आग लगी भीषड़ आग (Photo Credits: ANI)

देश में इन दिनों आग लगने की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केरल (Kerala) में एर्नाकुलम (Ernakulam) के एक गोदाम में भीषड़ आग लग गई है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

बता दें कि आज से कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में भीषण आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें ऐसे दो लोग भी शामिल हैं जो जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. हादसे में अन्य 35 लोग घायल भी हुए थे. आग तड़के साढ़े तीन बजे करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस की दूसरी मंजिल पर लगी थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: नरेला के जूतों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

वहीं पिछले गुरुवार की तड़के सुबह पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में एक कर्मिशियल बिल्डिंग में आग लग गई थी. आग इतनी विकराल थी कि काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 23 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा. विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद आग बुझाने वाली 23 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.

Share Now

\