Rule Change From 1st Nov: 1 नवंबर से बदल जाएंगे कई नियम! आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है असर

नवंबर का महीना कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जो सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. 1 नवंबर से लागू होने वाले ये बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग नियमों तक जुड़े हुए हैं.

File Photo

Rule Change From 1st November: नवंबर का महीना कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जो सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. 1 नवंबर से लागू होने वाले ये बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग नियमों तक जुड़े हुए हैं. पहला बड़ा बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में देखने को मिल सकता है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं. इस बार 14 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर के दाम कम होने की उम्मीद है, जबकि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में तीन महीने से लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

दूसरा बदलाव हवाई ईंधन (ATF), सीएनजी और पीएनजी की कीमतों से जुड़ा है. इनकी दरें भी 1 नवंबर को संशोधित हो सकती हैं. त्योहारी सीजन के चलते उम्मीद है कि हवाई ईंधन की कीमतें घट सकती हैं.

ये भी पढें: Bank New Rule: बैंक कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन, कई वर्षो की मांग होगी पूरी, सप्ताह में मिलेगी दो दिन की छुट्टी

तीसरा बड़ा बदलाव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में है. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज देना पड़ सकती है, साथ ही यूटिलिटी बिल पेमेंट्स जैसे बिजली, पानी आदि पर 50,000 रुपये से ज्यादा की राशि पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगने की संभावना है. चौथा बदलाव म्यूचुअल फंड्स से जुड़ा है. नए इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को 15 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी.

पांचवां बदलाव टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा है. TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज और नंबर्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जो 1 नवंबर से लागू होगा. छठा बदलाव बैंकिंग सेक्टर में है. नवंबर में बैंकों की 13 दिन की छुट्टियां होंगी, जिनमें त्योहारों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.

Share Now

\